जालसाजी के आरोपी को कैंट पुलिस ने भेजा जेल
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। धोखाधड़ी और जालसाजी के एक आरोपी को कैंट पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जयपुर दक्षिणी की रहने वाली आयसा खातुन पत्नी स्व अब्दुल गन्नी ने आरोपी जुबेर अहमद पुत्र स्व नादिर शाह निवासी विंध्यवासिनी नगर थाना कोतवाली पर जालसाजी और कूट रचित दस्तावेज के आधार पर उनकी संपत्ति हड़पने के आरोप में आईजीआरएस के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा था। जिसके बाद कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही थी। पुलिस ने चार साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि पीड़िता के बेटे रजी अहमद से आरोपी ने 15 मई 2008 को एक इकरारनामा किया गया था। जिसमें 3 माह में आरोपी द्वारा बैनामा करा लेने के लिए स्पष्ट लिखा गया था । समय सीमा बीतने के बाद आरोपी द्वारा झूठे व निराधार तथ्यों के आधार पर पिता के परिवार पर न्यायालय में मुकदमा करवा दिया तथा इकरारनामा के अंतिम पृष्ट पर कूटरचना करते हुए पीड़ित के बेटे को 7 लाख 6 हजार देने की बात कहकर फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया था।