उत्तर प्रदेश

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों की अब खैर नहीं, 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रयागराज। गंगा की रेती पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ चल रहा है।महाकुंभ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।ऐसे में सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही है।इसी कड़ी में महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई जा रही है।

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों की अब खैर नहीं

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से गाजीपुर जिले में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ के भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि एक तरफ महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशे तैर रही है,झूठों,मक्कारो बेशर्मो की सरकार चल रही है देश में।इस वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो वर्ष 2021 के कोरोना के समय गाजीपुर जिले में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित है,जिसका खंडन भी कुम्भ मेला पुलिस के एकाउंट से किया गया है।

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कोतवाली कुम्भ मेला में एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि नीचे दिए गए इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

1- Yadavking000011 (@Yadavking000011) इंस्टाग्राम

2- KOMAL YADAV (@komalyadav_lalubadi94) इंस्टाग्राम

3- Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) मेटा थ्रेड

4- Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) एक्स (ट्विटर)

5- Kavita Kumari (@KavitaK22628) एक्स (ट्विटर)

6- Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) एक्स (ट्विटर)

7- Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) यू-ट्यूब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}