यूके और जर्मनी से आये दो पर्यटको का गायब पासपोर्ट लहुरावीर चौकी इंचार्ज के तत्परता से बरामद

वाराणसी पुलिस द्वारा पर्यटको को उनका पासपोर्ट सौपा गया, विदेशी पर्यटको ने पुलिस दिया धन्यवाद
काशीनाथ पांडेय व्यूरो वाराणासी
वाराणसी: बीते सोमवार दिनांक 14.7.2025 को दो विदेशी पर्यटक एक यूके और जर्मनी के है।और ये दोनो एयर पोर्ट से बुद्धा होटल के लिए एक स्विफ्ट कार रिजर्व करके वहा से कार में बैठ कर लहुराबीर चौराहे पर पहुच कर कार को छोड़ दिया गया। और दोनों पर्यटक वहां से पैदल अपना सामान लेते हुए होटल की तरफ चल दिए और अचानक रास्ते में उनका पासपोर्ट वाला बाग नहीं मिला तो वह दोनों चौराहे तक आकर खोजने लगे कार नहीं मिला । तब दोनों पर्यटक लहुराबीर चौकी पर गए और लहुराबीर चौकी इंचार्ज जी महोदय की तत्परता से उस कार का पता लगा लिया गया । और लहुराबीर चौकी इंचार्ज अली जी के द्वारा विदेशी पर्यटकों का पासपोर्ट वाला बैग मिल पाना संभव हुआ ।जय यूपी पुलिस । और पासपोर्ट पाकर विदेशी पर्यटक बहुत खुश नजर आए।