सपा नेता आमिर खान के जनसंपर्क कार्यालय का संतोष यादव उर्फ सन्नी भैया ने किया निरीक्षक

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले सपा नेता संतोष यादव उर्फ़ सन्नी भैया ने भाजपा पर संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान में बदलाव कर पिछडा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज को नौकरी और शिक्षा से वंचित करना चाहती है।
सपा के वरिष्ठ नेता व भावी पनियरा विधायक प्रत्याशी आमिर खान ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सौ साल पहले इसी दिन छ्त्रपति शाहू जी ‘महाराज ने अपने राज्य में आरक्षण लागू किया था, जो सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपर्ण कदम था। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव औरंगजेब खान ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सौ साल पहले इसी दिन छत्रपति शाहू जी महाराज ने अपने राज्य में आरक्षण लागू किया था, जो सामाजिक न्याय की दिशा महत्वपूर्ण ‘कदम था।
सपा के वरिष्ठ नेता व भावी पनियरा विधायक प्रत्याशी आमिर खान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर पीडीए समाज को फिर से मजदूर बनाने की दिशा में काम कर रही है। आमिर खान ने कहा कि भाजपा देश में मनुका संविधान लागूकर देश को संघ का गुलाम बनाना चाहती है। समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 ‘के चुनाव की तैयारी में जुटने और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव औरंगजेब खान, पूर्व विधायक श्रीपत आजाद,राजेश यादव, रामलाल यादव, रहमत अली समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। इस जनसंपर्क कार्यालय में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।