प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का पुलिस आयुक्त व डीएम ने निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा, बरसात के दृष्टिगत दिये विशेष प्रबंध के निर्देश

हर्षोदय टाइम्स /काशीनाथ पाण्डेय
वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार संग मा0 प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए ।
दिनांक 27.07.2025 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार संग मा० प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग, मंच एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । बरसात की संभावना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थलों पर चेकर्ड प्लेट्स लगाने, मंच व पंडालों को जलरोधक व सुदृढ़ बनाने तथा 5 हाइड्रोलिक क्रेनों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आस-पास निवासरत व्यक्तियों का सत्यापन, ड्रोन निगरानी, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन प्लान, अग्निशमन व्यवस्था, दिशा-सूचक बोर्ड, आपात निकासी मार्ग चिन्हांकन तथा सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए ।
उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
