उत्तर प्रदेशमहराजगंज
जल निगम विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों परेशान , जनता में भारी आक्रोश

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
भिटौली /महराजगंज:विकास खण्ड परतावल के ग्राम पंचायत डेरवा में 100 मीटर सड़क की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जलकल विभाग द्वारा पाइप डालने के बाद सड़क की हालत और भी खराब हो गई है, जिससे 2 फीट गहरा कीचड़ जमा हो गया है। इस कारण स्कूल वाहन और पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है और प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए जलकल विभाग द्वारा पाइप डालने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई।