पीएम मोदी का बड़ा कूटनीतिक कदम: 2019 के बाद पहली बार चीन यात्रा करेंगे, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि यह 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली चीन यात्रा होगी।
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी संघर्ष के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों देशों के शीर्ष नेता आमने-सामने होंगे। ऐसे में यह दौरा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रहे संबंधों को सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा कूटनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और इससे भारत-चीन संबंधों में जमी बर्फ पिघलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आखिरी मुलाकात अक्टूबर 2024 में रूस में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हुई थी। अब SCO मंच पर एक बार फिर दोनों नेता आमने-सामने होंगे।
राजनयिक हलकों में इस यात्रा को क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक सहयोग और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।