BHU प्रोफेसर पर हमला करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी, लंका थाना क्षेत्र – मंगलवार की सुबह लंका थाना क्षेत्र के नुआव में पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच फ़िल्मी अंदाज़ में मुठभेड़ हुई। यह वही आरोपी है जिसने हाल ही में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला किया था और तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी नुआव इलाके में किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर लंका थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा। मौके से उसे गिरफ्तार कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह कई लूट, रंगदारी और मारपीट के मामलों में वांछित है। हाल ही में BHU प्रोफेसर पर हमला भी उसी ने किया था, जिसकी वजह से विश्वविद्यालय और शहर में दहशत फैल गई थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाज के बाद आरोपी से प्रोफेसर पर हमले और अन्य मामलों में गहन पूछताछ की जाएगी। मौके से एक देशी पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
घटना के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि आरोपी लंबे समय से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैलाए हुए था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है।
