“वाराणसी में गूंजा भारत माता का जयघोष, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा”

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस से पहले वाराणसी की धरती पर देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यालय से लेकर चितईपुर चौराहे तक भव्य पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा, तो दूसरी ओर सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने इस नज़ारे को ऐतिहासिक बना दिया।
मडुवाडीह पुलिस और चितईपुर थाना प्रभारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे। स्थानीय नागरिक, बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर मोड़ पर तिरंगा लहराकर यात्रा का स्वागत करते नजर आए।
यात्रा को सफल बनाने में राजेश विश्वकर्मा, फिरोज खान, क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र उर्फ बब्लू, रिकू सेढ, बिजय कुमार बिन्द (पार्षद प्रतिनिधि) सहित पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए।
देशभक्ति के रंग में रंगी इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र में एकता और उत्साह का संदेश दिया।