फर्जी कागज़ों से बने शिक्षक बेनक़ाब , 22 की सेवा समाप्त, एफआईआर दर्ज होगी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ/महाराजगंज। शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश ने फ़र्ज़ी अंकपत्र/प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त पाए गए 22 सहायक अध्यापकों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। साथ ही संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन अभ्यर्थियों ने फर्जी शैक्षिक अभिलेख प्रस्तुत कर नियुक्ति प्राप्त की थी। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए निर्णायक कार्रवाई की है।
जिन शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई, उनके नाम इस प्रकार हैं –
1. विनय कुमार यादव – गणित/विज्ञान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवदहा, मऊ
2. अजय कुमार – जीव विज्ञान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर, वाराणसी
3. अनुप्रकाश वर्मा – अंग्रेज़ी, राजकीय हाईस्कूल कामाख्याद, बाराबंकी
4. अखिलेश वर्मा – गणित/विज्ञान, राजकीय हाईस्कूल कालेवट, बाराबंकी
5. ललिता देवी – हिंदी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोरखपुर
6. विवेक सिंह – जीव विज्ञान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकबन्दा, गोरखपुर
7. राज रतन वर्मा – गणित/विज्ञान, राजकीय इंटर कॉलेज कैसरबाग, लखनऊ
8. रोशनी रमा – अंग्रेज़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेठा, सीतापुर
9. अमित गिरी – सामान्य विषय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडौना, बुलंदशहर
10. कृष्ण किशोर – अंग्रेज़ी, राजकीय हाईस्कूल सोना, सहारनपुर
11. प्रियंका – गृह विज्ञान, राजकीय हाईस्कूल तानापुर, बाराबंकी
12. सुरेंद्र सिंह – अंग्रेज़ी, राजकीय बालिका हाईस्कूल पउण्डर, कानपुर नगर
13. दीपा सिंह – हिंदी, राजकीय बालिका हाईस्कूल गौतम नगर, मिर्जापुर
14. अनीता रानी – हिंदी, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज कठेरिया, बदायूं
15. प्रीति सिंह – अंग्रेज़ी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देववारा, आज़मगढ़
16. नंदिनी – गृह विज्ञान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सगरा, जौनपुर
17. आनन्द सैनी – अंग्रेज़ी, राजकीय इंटर कॉलेज जेपलपुर, बाराबंकी
18. गीता – हिंदी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली, आज़मगढ़
19. सविता अरोड़ा – सामान्य विषय, राजकीय हाईस्कूल देवरा, बस्ती
20. किरण विश्वकर्मा – सामान्य विषय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामपुर, आज़मगढ़
21. सरोज मौर्या – सामान्य विषय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजौली, बलिया
22. रूपम विश्वकर्मा – सामान्य विषय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आज़मगढ़
शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलाधिकारियों और विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और यह संदेश साफ़ है कि फर्जी दस्तावेज़ों से सरकारी नौकरी पाना अब आसान नहीं होगा।