तेज रफ्तार से मची तबाही, दो मुकदमे दर्ज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल , महाराजगंज जनपद श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों घटित दो अलग–अलग सड़क हादसों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला 25 जुलाई का है, जब गौ–तस्करों की पिकअप का पीछा कर रही पुलिस वाहन के सामने अचानक बोलेरो आ गई। तेज रफ्तार पिकअप ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पास की दुकान की दीवार भी टूट गई और दुकानदार जख्मी हो गया। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
दूसरी घटना रविवार शाम परतावल के छातीराम जनता गैरेज के पास हुई। गोरखपुर की ओर से आ रही कार ने सड़क किनारे खड़े मोहम्मद सिंह और शाहिद को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया।
पुलिस ने कार चालक की पहचान महराजगंज के नटवा निवासी गोलू के रूप में की है। थाना श्यामदेउरवा प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।