कुशीनगर में आरएसएस नेता उत्कर्ष सिंह की नृशंस हत्या, फरसे-लाठियों से पीटकर उतारा मौत के घाट

हर्षोदय टाइम्स/अजय पाठक, कुशीनगर
कुशीनगर। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की शाम आरएसएस के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के छोटे बेटे उत्कर्ष सिंह (40) की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। खेत में पशु चराने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। हमलावरों ने पहले उत्कर्ष को खेत में पीटा, फिर पीछा कर घर तक घेर लिया और फरसे व लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए उनकी आंख फोड़ दी और कान काट डाले।
खेत से घर तक पीछा कर किया हमला
शुक्रवार शाम उत्कर्ष सिंह को सूचना मिली कि उनके खेत में पशु चराए जा रहे हैं। वह मौके पर पहुंचे और आपत्ति जताई। इसी पर गांव के दबंगों से कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। चारों आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए उत्कर्ष गांव की ओर भागे, मगर हमलावर पीछे से दौड़ पड़े और घर तक घेरकर बेरहमी से पिटाई की।
परिजनों के सामने गला दबाकर बैठ गए आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि उत्कर्ष के गिरने के बाद भी आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा। सिर, चेहरे, आंख और शरीर पर लगातार वार करते रहे और गला दबाकर बैठे रहे। पुलिस जब तक पहुंची, आरोपियों की बर्बरता जारी रही।
पिता ने दर्ज कराई तहरीर
पीड़ित के पिता इंद्रजीत सिंह, जो आरएसएस में जिला सह संघ चालक हैं, ने आरोप लगाया कि गांव के कन्हई यादव के चार बेटों – सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव और ज्ञान यादव – ने मिलकर हत्या की साजिश रची और अंजाम दिया।
पुलिस कार्रवाई
गंभीर हालत में उत्कर्ष को पुलिस मेडिकल कॉलेज पडरौना ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से हिरासत में ले लिया, जबकि चौथा फरार हो गया। सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान लिए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।
इलाके में दहशत
गांव में वारदात के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों का परिवार लंबे समय से दबंगई और जमीन कब्जाने जैसी गतिविधियों में लिप्त है और इलाके में इनका आतंक फैला हुआ है।
