उत्तर प्रदेशकुशीनगर

दबंगई के दम पर प्रबंधक जी घर उठवा ले गए विद्यालय से कीमती लकड़ी, प्रधानाचार्य ने किया लिखित शिकायत

  • चोरी के बाद बची मामूली लकड़ी पर भी उठे सवाल
  • कुशीनगर जनपद के विद्यार्थी इंटर कालेज जगदीशपुर बरडीहा का मामला

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक कुशीनगर

कुशीनगर । विद्यालय परिसर में रखी लकड़ी को चुराकर विद्यालय के प्रबंधक अपने घर लेकर जाने का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03 अगस्त 2025 को शाम के समय विद्यालय की एक ट्रॉली सागौन की लकड़ी प्रबंधक द्वारा उठवा ली गई। अगले दिन पूछने पर उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि लकड़ी उन्होंने ही हटाई है। यह मामला कुशीनगर जनपद के विद्यार्थी इंटर कालेज जगदीशपुर बरडीहा का है.इसके बाद से उस लकड़ी का कोई अता-पता नहीं है।

इतना ही नहीं, अब शेष बची लकड़ी को भी उठाने की कोशिश लगातार की जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 27 अगस्त 2025 को इसकी सूचना दूरभाष से संबंधित अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद 28 अगस्त 2025 को फिर से जबरन लकड़ी उठाने का प्रयास किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि यह प्रकरण विद्यालय हित के विरुद्ध है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो शेष बचे सामान भी प्रबंधक द्वारा कभी भी उठाया जा सकता है। इसकी शिकायत भी प्रधानाचार्य ने आधिकारियों से की है उनका कहना है कि पहले हुई लकड़ी की चोरी के संबंध में अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला और अब बची-खुची लकड़ी भी सवालों के घेरे में है।

प्रबंध तंत्र की ऐसी मनमानी जिले के बहुत से विद्यालयों में है। यहां तो प्रधानाचार्य विरोध कर पा रहे हैं बाकी जगह तो विद्यालय संपति पर प्रबंधको् का बेखौफ कब्जा भी है और दूरुपयोग भी। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर जिले का सिस्टम भी संलिप्त हैं। ऐसे विद्यालयों की शिकायत जिले और मंडल स्तर पर धनउगाही करके धनउगाही करके जिम्मेदार अधिकारी निपटारा कर देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}