हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस हुई सक्रिय

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी इलाके से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सड़कों पर न केवल स्टंट करते नजर आ रहे हैं, बल्कि उनमें से एक युवक हाथ में धारदार हथियार भी लहरा रहा है। यह वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि चारों युवक बिना हेलमेट लगाए, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लापरवाही से बाइक चला रहे हैं। उनके इस खतरनाक प्रदर्शन से राहगीरों में दहशत फैल गई। हथियार लहराते हुए वीडियो बनवाने की हरकत ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और अपराध को बढ़ावा देने वाले हैं।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस ने युवकों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे वीडियो समाज में गलत संदेश फैलाते हैं और युवाओं को गलत दिशा में ले जाते हैं।