उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता : 175 मोबाइल फोन बरामद, 40 लाख के फोन मालिकों को किए गए सुपुर्द

अजय कुमार पाठक कुशीनगर

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में सर्विलांस सेल की टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 175 गुमशुदा और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। विभिन्न कंपनियों के ये मोबाइल फोन पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए।

सर्विलांस टीम ने तकनीकी सहायता और मोबाइल की IMEI संख्या के जरिए लोकेशन ट्रेस कर फोन बरामद किए। इस दौरान वीवो 46, रेडमी 30, रियलमी 28, ओप्पो 15, इनफिनिक्स 14, पोको 10, मोटोरोला 10, सैमसंग 08, वनप्लस 06, टेक्नो 04, आईकू 03 और आईटेल 01 फोन शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

बरामदगी अभियान में उपनिरीक्षक शरद भारती, कम्प्यूटर ऑपरेटर शम्मी कुमार, सुशील कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार यादव, आतिश कुमार, आरक्षी राहुल यादव और रणवीर सिंह प्रियदर्शी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की बाईट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}