उत्तर प्रदेशमहराजगंज

सुनियोजित साजिश के तहत बीजेपी के पोस्टर से योगी गायब, षड्यंत्र कर तख्तापलट की तैयारी तो नहीं ?

  • मुख्यमंत्री वनाम पंकज चौधरी के बीच मनमुटाव पोस्टरवार के रूप मे आया खुलकर सामने
  • नेपाल की तरह यूपी में भी योगी के तख्ता पलटने का चल रहा षड्यंत्र
  • जीएसटी पोस्टरों से सीएम योगी नदारद, संगठन में मचा बवाल
  • हियुवा ने जताई नाराज़गी, भाजपा जिलाध्यक्ष बोले– करेंगे जांच

महराजगंज । जीएसटी सुधारों के प्रचार के लिए जिलेभर में लगाए गए पोस्टर अब विवाद का कारण बन गए हैं। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और स्थानीय नेताओं की तस्वीरें तो मौजूद हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर न होना संगठन में चर्चा का विषय बना है।

हिंदू युवा वाहिनी ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए आपत्ति जताई है। जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि यह महज लापरवाही नहीं बल्कि नेपाल में चल रहे तख्तापलट से प्रेरित होकर किया हुआ सुनियोजित साजिश की तरह प्रतीत होता है। उनका कहना है कि अगर भूल होती तो एक-दो पोस्टर में दिखती, मगर पूरे जिलेभर में हर जगह तस्वीर गायब होना योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बहुत बड़े षड्यंत्र की तैयारी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि वह जिले से बाहर हैं और लौटने के बाद मामले की जांच कराएंगे। वहीं, पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी का कहना है कि पोस्टर न तो संगठन ने लगवाया है और न ही केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की ओर से लगाए गए हैं।

फिर भी सीएम योगी की गैरमौजूदगी वाले ये पोस्टर इस वक्त जिले की सियासत में गरमागरम चर्चा का कारण बने हुए हैं और लोग इसे योगी आदित्यनाथ के विरोधियों के मंच पर इकट्ठा होकर योगी के तख्तापलट की तैयारियों के षड्यंत्र की तरफ अंदरूनी तैयारी मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}