नेपाल आंदोलन के बीच सोनौली सीमा से ट्रकों की आंशिक आवाजाही शुरू

महराजगंज। नेपाल में चल रहे जेन जी आंदोलन के चलते बीते आठ सितंबर से बंद सोनौली सीमा पर मंगलवार को ट्रकों के आवागमन की आंशिक अनुमति मिल गई। इस फैसले से पांच दिनों से फंसे ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली।
जैसे ही सूचना मिली कि ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई है, चालक खुशी से झूम उठे। ट्रक चालक रविंद, सुरेश, त्रिमूर्ति, राम कुमार, आलोक, राहुल, राजेश और कृष्णा ने बताया कि वे लगातार पांच दिनों से सीमा पर फंसे थे। न केवल ट्रकों में लदा माल अटका रहा, बल्कि खाने-पीने और खर्च के लिए पैसे भी लगभग खत्म हो चुके थे।
गौरतलब है कि नेपाल में आठ सितंबर से जेन जी आंदोलन चल रहा है। आंदोलनकारियों ने विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थी। इसी कारण मालवाहक ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।
सीमा खुलने से अब व्यापारियों और ट्रक चालकों को बड़ी राहत मिली है, हालांकि आंदोलन अभी भी जारी है।