उत्तर प्रदेशमहराजगंज

स्कूली बच्चों के दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश करने वाले बदमाशों को भीड़ ने सिखाया सबक

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- 13/09/2025 शनिवार, जनपद महराजगंज के सिसवा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो स्कूली बच्चों को अगवा करने की कोशिश की गई। हरियाणा नंबर की कार से आए युवकों ने बच्चों को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पंडितपुर टोला निवासी अनिल के दो बेटे, आकाश (10) और रितेश (7) स्कूल जा रहे थे। उसी समय दोनों बच्चों को हरियाणा नंबर की कार में तीन युवकों ने जबरन बैठाने का प्रयास किया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बचने के लिए आरोपी कार लेकर भागने लगे, स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए अस्पताल रोड पर कार को घेर लिया और तीनों युवकों को दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई भी की और तुरंत कोठीभार पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत हिरासत में ले लिया। संदिग्ध कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों युवक अलग-अलग जिलों से हैं, एक आरोपी बलरामपुर का, जबकि दो सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल तीनों से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों के परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग पुलिस से बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से नियमित गश्त, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और स्कूल टाइम में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}