पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुविधा, बीमा, पेंशन व सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

– ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग
– सरकार करें सहयोग तो ग्रामीण पत्रकार और अधिक निर्भीकता के साथ निभा सकेंगे अपनी जिम्मेदारी : शेषमणि पाण्डेय
महराजगंज । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर जिलाधिकारी महराजगंज को सौंपा गया।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार कठिन परिस्थितियों में लोकतंत्र की सशक्त धारा को बनाए रखते हुए आम जन की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
ज्ञापन में जिन प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है, उनमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को लखनऊ में भवन आवंटन, आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा व पेंशन सुविधा, पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी से जांच, तहसील स्तर तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें, दुर्घटना या आपदा में मृत पत्रकारों के परिवार को 20 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद, फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महराजगंज को सौंपा।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी, विवेक कुमार पाण्डेय (चीफ़ ब्यूरो, हर्षोदय टाइम्स महाराजगंज), शत्रुघ्न पाण्डेय (हिन्द संदेश टाइम्स), अर्जुन चौधरी, विशाल सिंह, अरुण जायसवाल, केदार पाण्डेय, आदित्य पटेल सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, महराजगंज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि यदि शासन स्तर से इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाता है तो ग्रामीण पत्रकार और अधिक निर्भीकता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा सकेंगे।