गोरखपुर जोन में एडीजी की बड़ी कार्रवाई , एक साथ 36 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, दो थानाध्यक्ष भी शामिल

अजय पाठक कुशीनगर
पशु तस्करी पर सख्त निगरानी, लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज
कुशीनगर/। गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा कदम उठाते हुए कुशीनगर जिले के 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। यह कार्रवाई पशु तस्करी के मामलों में लापरवाही और साठगांठ की शिकायतों पर हुई। एडीजी ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों और तस्करों का नेटवर्क किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।
लाइनहाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में 2 थानाध्यक्ष, 3 चौकी प्रभारी, 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल और 20 सिपाही शामिल हैं। एडीजी ने चेतावनी दी कि जिनकी भूमिका संदिग्ध होगी, उनके खिलाफ विभागीय जांच और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेंज में पशु तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर गैंगस्टर एक्ट व एनएसए जैसी कठोर धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी।
एडीजी का यह सख्त रुख पुलिस विभाग में खलबली मचाने वाला माना जा रहा है। यह संकेत है कि आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई देखने को मिल सकती है।