उत्तर प्रदेशमहराजगंज

सिसवा ब्लॉक के सोनबरसा में किये गये भ्रष्टाचार के मामले में प्रधान व सचिव को दिया गया नोटिस

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के विकास खंड सिसवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा में प्रधान पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों के नाम पर धन निकाल लिया गया, लेकिन मौके पर कार्य कराए ही नहीं गए। इसी मामले में प्रधान व सचिव को नोटिस दिया गया है।

यह मामला ग्राम निवासी संजय निषाद द्वारा 13 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी को दिए गए पत्र के बाद सामने आया। उन्होंने वर्ष 2022-23 के विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और सहायक अभियंता, सिंचाई खंड-द्वितीय को जांच सौंपी गई। जांच दल ने 28 जुलाई 2025 को अपनी संयुक्त आख्या प्रस्तुत की, जिसमें लगभग 2.69 लाख रुपये के दुरुपयोग की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के अनुसार, कई कार्य केवल कागजों पर दर्शाए गए थे, जबकि मौके पर उनका अस्तित्व नहीं मिला। इनमें बरसाती के घर से संजीत चौधरी के घर तक नाली मरम्मत में 37,171 रुपये, मिठाई गोड से पंचायत भवन तक नाली निर्माण में 1,14,220 रुपये और जवाहीर से पंचायत भवन तक खड़ंजा मरम्मत में 63,622 रुपये का खर्च शामिल है। ग्राम सचिवालय कायाकल्प के तहत 60,510 रुपये के कार्य भी अधूरे पाए गए।


इसके अतिरिक्त, सफाई और फॉगिंग मद में दर्शाए गए 8,01,868 रुपये में से 6,45,228 रुपये का कोई हिसाब नहीं मिला। इसी प्रकार, 100 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 3,43,710 रुपये स्वीकृत किए गए थे, लेकिन मौके पर केवल 37 स्ट्रीट लाइटें ही पाई गईं। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि इन अनियमितताओं के संबंध में संबंधित सचिव बालेश्वर कुमार व ग्रामप्रधान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

इस दौरान संजय निषाद भाकपा माले जिला सचिव, गौरव ओझा, शेषमणी चौधरी, मिठाई लाल गौड़, अनूप निषाद, परसन निषाद, रामउग्रह निषाद, रवींद्र साहनी , दीनबंधु यादव आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}