गांधी काशी विद्यापीठ में अब भी 300+ सीटें खाली, 28 सितम्बर को होगी पूल काउंसिलिंग

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक सत्र 2025-26 की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सीटों को भरने के लिए अब 28 सितम्बर को पूल काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है।
अगस्त के दूसरे सप्ताह से विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दो बार तिथि भी बढ़ाई गई, बावजूद इसके सभी सीटें भर नहीं पाईं। संकाय और विभागवार तैयार सूची के अनुसार बी.कॉम, बी.एससी. बायोलॉजी, बी.एफ.ए., बी.बी.ए. और बी.सी.ए. जैसे लोकप्रिय कोर्सों में 300 से अधिक सीटें अब भी रिक्त हैं।
प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय ने बताया कि पूल काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। केवल सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
पूल काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर मिलेगा, लिहाज़ा विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र छात्रों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।