विजयादशमी पर खुले रहेंगे बरेका के सभी गेट

डीएम ने किया ऐलान, पर्व पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। विजयादशमी पर्व के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में आमजन के लिए सभी प्रवेश द्वार खुले रहेंगे। जिला प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्व पर किसी भी नागरिक को असुविधा न हो, इसके लिए बरेका और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि बीते दिन बरेका प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन सभी गेट बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसकी सूचना कुछ समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी। इस पर नागरिकों में असमंजस और असंतोष की स्थिति पैदा हो गई थी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनभावना को देखते हुए अब सभी गेट पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार खुले रहेंगे। पर्व पर भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।
डीएम ने आम नागरिकों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे विजयादशमी के अवसर पर शांति, सौहार्द और अनुशासन का परिचय दें। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर पर्व को सुरक्षित और आनंदमय ढंग से मनाने में सहयोग करें।