नई दिल्ली
पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि

RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी
नई दिल्ली। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि अंकित की गई है। अवसर था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का। विजयदशमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

इस स्मृति चिन्ह में राष्ट्र के प्रति संघ के योगदान को दर्शाया गया है। आरएसएस की स्थापना वर्ष 1925 में विजयदशमी के दिन डॉ. हेडगेवार ने की थी। अब जब संगठन अपनी शताब्दी वर्षगांठ मना रहा है, तो यह पहल इतिहास में दर्ज हो गई है।