ग्रामिण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

भिटौली (महराजगंज)। दिन शुक्रवार को ग्रामिण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद महराजगंज इकाई की एक आवश्यक बैठक भिटौली बाजार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने की।
बैठक डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष के निर्देशन एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गई। इस दौरान तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति, कार्यकारिणी गठन एवं सदस्यता विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने, पत्रकारों की एकजुटता बनाए रखने और क्षेत्रीय समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने पर भी जोर दिया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी ओम, विवेक पाण्डेय, विमलेश पाण्डेय, केदारनाथ पाण्डेय,अरूण कुमार जायसवाल, कृष्ण मोहन जायसवाल, आदित्य पटेल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।