बसपा को बड़ा झटका: पनियरा के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश चौरसिया ने पार्टी छोड़ी, मायावती को भेजा त्याग पत्र

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा सक्रिय राजनीति से लेंगे विराम, पार्टी नेतृत्व के प्रति रहेगा सम्मान
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंजः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को उस समय बड़ा झटका लगा जब पनियरा विधानसभा क्षेत्र से 2022 में पार्टी प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश चौरसिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्याग पत्र सीधे बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजा है।
त्याग पत्र में चौरसिया ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे फिलहाल सक्रिय राजनीति से कुछ समय के लिए दूरी बनाना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका पार्टी नेतृत्व और विचारधारा के प्रति सम्मान कायम रहेगा।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में चौरसिया ने बसपा प्रत्याशी के रूप में पनियरा से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें करीब 34,829 मत प्राप्त हुए थे। वे तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन क्षेत्र में उनकी ईमानदार और सादगीपूर्ण छवि ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया था।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चौरसिया का पार्टी से अलग होना बसपा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है, क्योंकि वे पूर्वी उत्तर प्रदेश, खासकर पनियरा इलाके में संगठन को मजबूत करने वाले नेताओं में गिने जाते थे।
स्थानीय बसपा कार्यकर्ताओं में उनके इस्तीफे से निराशा है। वहीं राजनीतिक हलकों में अब यह चर्चा जोरों पर है कि क्या ओमप्रकाश चौरसिया भविष्य में किसी नई राजनीतिक पारी की तैयारी कर रहे हैं या सचमुच राजनीति से दूरी बनाए रखेंगे।