सहजनवा विधायक ने घाटों का निरिक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश
हर्षोदय टाइम्स – सतीश शुक्ला, सहजनवा
सहजनवा -29 अक्टूबर। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर आज सहजनवा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप शुक्ला ने नगर पंचायत अध्यक्ष/ चेयरमैन नागेंद्र सिंह को साथ लेकर सड़क मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों एवम पुलिस विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों के पास मजबूत बैरिकेडिंग कराएं। घाटों पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता की पूरी व्यवस्था रखें।
घाटों के पहुंच पथ एवं घाटों के किनारों की सड़कों के पास छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन का प्रबंध कराएं। छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें ताकि उन्हें अर्घ्य देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। विधायक ने कहा की जिन घाटों में लाइट नहीं लगा है हर उन घाटों में लाइट लगाया जाय और घाट अगले दो दिन में पूजा अर्चना के लिए बेहतर कर लिए जाए ।
इस दौरान विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष/ चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने अपने नगर के सफाई कर्मियों और बिजली मिस्त्री को निर्देशित किया कि साफ सफाई और समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करे।लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य संजय शुक्ला,ब्लॉक प्रमुख शशि सिंह, ब्लाक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।