गुलरिहा में ज़मीन कब्ज़े को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
हर्षोदय टाइम्स – सतीश शुक्ला /सहजनवा
(हर्षोदय टाइम्स ) गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर जमकर मारपीट की खबर है। दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में 10 लोग घायल हो गये।पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगो को हिरासत में लिया हैं।जब कि ग्राम प्रधान सहित लगभग 24 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज़ किया हैं।
गुलरिहा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत जैनपुर के जंगली टोला के नहर पिच रोड मार्ग पर लगभग 50 डिसमिल सरकारी जमीन का मामला है।जून 2022 के पहले निषाद पक्ष के लोग का कब्जा था।विवाद के बाद राजस्व विभाग के द्वारा जमीन का सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटा दिया गया था।
सूत्रों से पता चला है कि उस जमीन पर दोबारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। 2 दिन पहले उस जमीन के कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। उस कहासुनी में दोनों पक्षों में बात इतनी बढ़ गई कि लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के आपस में भिड़ने से 10 लोग घायल हो गए।
मारपीट कि सुचना पाते ही मौके पे पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों को हिरासत में लिया हैं और ग्राम प्रधान व उनके भाई समेत 24 लोगों के विरुद्ध लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।