वृद्ध वेवा की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर चला दी नीव, असहाय ने लगाई मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
रमेश शंकर पाण्डेय (शाहजहांपुर)
यूपी/शाहजहांपुर। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार के विधायक व सांसद किस कदर भूमाफिया बनकर गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और इस ईमानदार सरकार के कारिंदे किस प्रकार इन सत्ता के नशे में चूर जनप्रतिनिधियों के साथ कदमताल करते दिख रहे हैं। यह बानगी शाहजहांपुर जनपद की पूर्णिया विधानसभा के विधायक चेतराम के कारनामे इसकी जीती जाती मिसाल हैं।
सत्ता की धमक में पुवायां विधानसभा के भाजपा विधायक चेतराम के पुत्र नीरज व साले लालजीत द्वारा सिधौली थाना क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी गरीब विधवा गोदावती पत्नी स्वर्गीय ईश्वरी की 0.6070 हेक्टेयर जंमीन गाटा स०156 पर जबरन कब्जा कर जेसीबी मशीन से खुदाई करवाते हुए कब्जा कर लिया।
पीड़िता गोदावती द्वारा इस संबंध में जिले के समस्त उच्च अधिकारियों सहित शासन को भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई किंतु सत्ता की ताल पर थिरकते सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियो के कानों में गरीब विधवा की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है । सत्ता के विधायक की धमक इतनी है कि कोई भी नेता व समाजसेवी भी इस गरीब महिला की मदद करने को तैयार नहीं हो रहा है ।
बताते चलें कि जिस जमीन पर विधायक पुत्र व उनके साले ने कब्जा कर दीवारें खड़ी कर ली हैं वह राजमार्ग से जुड़ी हुई बेशकीमती जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है पीड़िता गोदावती के अनुसार जब उसे पता चला कि उसकी जमीन पर दीवारें उठाई जा रही है तो मौके पर पहुंचकर वह खेत में लेट गई तब उसे विधायक पुत्र ने जबरन उठाकर धक्का देकर गिरा दिया और कहां कि तुझे इसी न्यू में चुनवा देंगे भाग जा यहां से वीरता रोती बिलखती अपनी जान को बचा कर गांव से ही भाग गई और पड़ोस के गांव में अपने भाई के यहां शरण लिए हुए हैं ।
मीडिया से रूबरू होते हुए गोदावती ने बताया कि विधायक व उसके पुत्र तथा रिश्तेदार निरंतर उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं मेरे द्वारा मुख्यमंत्री तक शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर मेरी आवाज को कोई नहीं सुनता है तो मैं अपने भाई के साथ मुख्यमंत्री के आवास के सामने जाकर अपने प्राणों को त्याग दूंगी।