महेशपुर, 21 जनवरी (हर्षोदय टाइम्स): माघ मास के मौनी अमावस्या के दिन शनिवार को नेपाल के त्रिवेणी धाम से तीर्थाटन कर घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस नवल परासी जिला के महेशपुर- रमपुरवा में पलट गई। बस में सवार 60 भारतीय श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
भारत से एक बस नंबर यूपी 16 एफटी 7466 में सवार होकर 60 भारतीय श्रद्धालु नेपाल के त्रिवेणी धाम में स्नान करने गए थे। वहां से सभी श्रद्धालुओं को स्नान करवा करवा कर बस भारत वापस लौट रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बस नवल परासी जिले के महेशपुर-रमपुरवा पहुंची, वहां सड़क खराब होने की वजह से बस गडृढे में पलट गई। जिससे बस में सवार सभी 60 श्रद्वालु घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रघुनाथ वर्मा, न्यूज एडिटर