गोरखपुर
शिव मंदिरों पर सीसी कैमरे से निगरानी : एसएसपी
हर्षोंदय टाइम्स -गोरखपुर
सिविल पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवान रहेंगे मौजूद :
गोरखपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद के सभी शिव मंदिरों पर शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसबी के जवान, सिविल पुलिस, एलआईयू तथा महिला कांस्टेबल को शिव मंदिरों पर लगाया गया है जो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मंदिरों पर शिव भक्तों को दर्शन कराएंगे।
किसी शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाय। अधिक भीड़ भाड़ वाले शिव मंदिरों पर सीसी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। एसएसपी ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जनपद वासियों को शिवरात्रि की बधाई भी दिया।