उत्तर प्रदेशमहराजगंज

एयर इंडिया सेट्स के जॉब फेयर में रोजगार पाकर खिले चेहरे

 

महराजगंज, 06 दिसंबर 2023 (हर्षोदय टाइम्स): भारत की प्रतिष्ठित कंपनी एयर इंडिया सेट्स द्वारा कंपनी में “एयरपोर्ट जॉब डायरेक्ट” भर्ती के लिए निचलौल में लगाये गए रोजगार मेले में सैकड़ों बच्चों को ऑन द स्पॉट सिलेक्शन मिला तो उनके चेहरे खिल गए।


देश के 7 महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी एयर इंडिया सेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ग्लोबल इन्वेस्टर यूपी समिट के मुंबई में आयोजित यूपी डायस्पोरा के रोड शो में प्रदेश में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए एक एमओयू साइन किया था, जिसके क्रियान्वयन के तहत कंपनी द्वारा इन्वेस्ट यूपी और जिला एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिले के निचलौल उपनगर में 06 एवं 07 दिसंबर को सरस्वती देवी महाविद्यालय के प्रांगण में रोजगार मेला आयोजित किया गया।

इस मेले में हैदराबाद एवं बैंगलोर एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग रैंप अस्सिटैंट पद हेतु 370 एवं एयरपोर्ट के अंदर वाहन चलाने हेतु 80 वाहन चालक समेत कुल 450 लोगों का कंपनी में सीधी भर्ती किया जाना है। पहले दिन सूचना मिलने तक कुल 800 बच्चे आये, जिसमें 300 लोगों का चयन किया गया ।


कंपनी के सीएफओ पंकज जयसवाल ने बताया कि भर्ती की न्यूनतन योग्यता कक्षा 10 पास या प्रयासरत है तथा उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष है. मेले में आये अभ्यर्थियों का स्पॉट सिलेक्शन किया जा रहा है तथा चयनित अभ्यर्थियों को पासपोर्ट बनवाने हेतु कंपनी उन्हें 45 दिन का समय और जरूरी सहयोग दे रही है।

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया सेट्स ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट यूपी में कुल 4010 करोड़ के 3 एमओयू साइन किया था, जिसके तहत कंपनी 700 करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में कर चुकी है और नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर 90 एकड़ में एयर कार्गो पोर्ट एवं मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बना रही है।


उन्होंने बताया कि जिले में रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता के लिए जिलाधिकारी ने 24 नवंबर को जिला प्रशासन और कंपनी के साथ एक बैठक किया था जिसमें इंटरव्यू, पासपोर्ट एवं पुलिस वेरिफिकेशन में आ रही किसी भी दिक्कत को फ़ास्ट ट्रैक आधार पर हल करने का निर्देश दिया था। रोजगार मेला 07 दिसंबर को भी चलना है।


मेले को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने रोजगार मेला आयोजित करने के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया और बताया कि इस भर्ती के बाद कम्पनी अपने जेवर एयरपोर्ट के लिए भी सीधी भर्ती का कार्य शुरू करेगी, जिसमे जनपद के युवाओं को और अवसर प्राप्त होंगे।

निचलौल में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र के साथ अभ्यर्थी


कंपनी की तरफ से कंपनी के सीएफओ एवं निचलौल नगर के ही मूल निवासी पंकज जायसवाल समेत कुल 09 प्रतिनिधिमंडल का इंटरव्यू पैनल आया हुआ है। यह पूरा आयोजन जिलाधिकारी अनुनय झा, निचलौल के उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा और आईटीआई की टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रोजगार मेले का उद्घाटन निचलौल उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा एवं सीएफओ पंकज जायसवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महराजगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य मसूद इशरत, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रशासन की पूरी टीम, सरस्वती देवी महाविद्यालय के प्रबंधन सहित स्कूल की टीम का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}