हरखी में मिशन शक्ति व फसल अवशेष प्रबंधन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
घुघली/महराजगंज- घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा हरखी में बुधवार को मिशन शक्ति एवं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूकता रैली निकालकर लोगो को पराली न जलाने की शपथ दिलाई गई।
फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना के उद्देश्यों में पर्यावरण को वायु प्रदूषण से बचाना और फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले पोषक तत्वों तथा मिट्टी के सूक्ष्म जीवों के नुकसान को रोकना; उपयुक्त मशीनीकरण आदानों के उपयोग के माध्यम से आगे उपयोग के लिए मिट्टी या संग्रह में प्रतिधारण / शामिल करके फसल अवशेषों के प्रबंधन को बढ़ावा देना; छोटे जोत और व्यक्तिगत स्वामित्व की उच्च लागत के कारण उत्पन्न होने वाली प्रतिकूल अर्थव्यवस्थाओं को समायोजित करने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी के कस्टम हायरिंग के लिए फार्म मशीनरी बैंकों को बढ़ावा देना; फसल अवशेषों के प्रभावी उपयोग और प्रबंधन के लिए प्रदर्शन, क्षमता निर्माण गतिविधियों और विभेदित सूचना, शिक्षा और संचार रणनीतियों के माध्यम से हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करना शामिल हैं।
पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकारों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए और फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए आवश्यक मशीनरी को सब्सिडी देने के लिए, 2018-19 से फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) पर एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी की खरीद के लिए 50% की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इसी के साथ मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चर्चा किया गया। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई।
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में महिलाओं व बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकालकर वायु प्रदूषण रोकने, मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट होने इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अन्त में सभी लोगों को अपने भूमि को स्वच्छ एवं समृद्ध तथा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने एवं मानवीय स्वास्थ्य को सही रखने हेतु पराली / कृषि अपशिष्ट न जलाने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह, लेखपाल विकास गुप्ता, सचिव नागेन्द्र पांडेय, रोजगार सेवक मीनू पांडेय (विनय तिवारी), पंचायत सहायक जीतन सिंह, बीसी सखी विमला देवी, ग्रामीण हरिशचंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन चौधरी, मोखई, अमित पांडेय, रुना देवी, राबड़ी देवी, राधिका सिंह, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।