उत्तर प्रदेशमहराजगंज

रोहिन नदी के सेमरा घाट पर आज होगा मूर्ति विसर्जन, तैयारी पूरी

सुरक्षा का रहेगा पूरा इंतजाम – अभिषेक सिंह कोतवाल सोनौली

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : सीमावर्ती क्षेत्र की प्रतिमा विसर्जन की तैयारी को लेकर आज सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के रोहिन नदी के सेमरा घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए साफ सफाई और मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।घाट पर पहले से मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा कि सेमरा घाट पर साफ सफाई से लेकर लाइट की भरपूर व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल तथा महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय के उचित व्यवस्था की गयी है। श्याम काट बगीचे में लगने वाले मेले में नगर पंचायत द्वारा टेंट लगाया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं से लेकर प्रशासन के लोगों को बैठने तथा स्वच्छ शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है।


कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन स्थल रोहिन नदी के सेमरा घाट पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स तैनात है। श्यामकाट मेले में भी पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगी। मैं स्वय भ्रमणशील रहते हुए पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे।


इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभासद करम हुसैन, एजाजुल हक , अमीर आलम, विजय कनौजिया, प्रदीप नायक, इरशाद खान, निजामुद्दीन खान, मेराज खान सहित कई सभासद उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}