उत्तर प्रदेशमहराजगंज

प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का आडियो वायरल, सिसवा के सभासद के खिलाफ FIR दर्ज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महाराजगंज- प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की आडियो वायरल होने के बाद पीओ डूडा के निर्देश पर नगर पालिका सिसवा के सभासद रघुवर यादव के विरुद्ध कोठीभार थाना में कार्यदाई संस्था के जेई शुभम मिश्रा द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई।

पीओ डूडा ने बताया कि आरोपी द्वारा फोन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि की किश्त जारी कराने के एवज में धन की मांग की जा रही थी। शिकायत के संज्ञान में आते ही कार्यदायी संस्था के जेई शुभम मिश्रा के माध्यम से तत्काल आरोपी के विरुद्ध भा.दं.सं. 384 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई। साथ ही जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशानुसार इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस प्रकार के कार्य में अन्य लोग भी तो संलिप्त नहीं हैं। यदि इस प्रकार के अवैध वसूली में किसी अन्य का नाम प्रकाश में आता है, तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

पीओ डूडा एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी अनुनय झा का सख्त निर्देश है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गरीब निराश्रित लोगों को आवास उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और नगर पंचायत/नगर पालिकाओ के निराश्रित पात्र व्यक्तियों का चयन कर आवास निर्माण हेतु उनके साथ खाते में सीधे पैसा भेजे जाने की व्यवस्था की गई है और इसमें किसी प्रकार की अनियमितता अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है और स्वयं मेरे द्वारा भी इसकी निगरानी की जा रही है। इसलिए पीएम आवास शहरी के सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि बहकावे में आकर किसी भी व्यक्ति को कोई धन न दें अगर कोई धन की मांग करता है तो पीओ डूडा के दूरभाष संख्या 9151999392 पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि जिनकी भी किश्त जारी की जानी है, उनका सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जा रहा है। लाभार्थी सूची में दर्ज सभी लोगों की सत्यापन के उपरांत किश्त जारी की जायेगी। इसके लिए किसी भी प्रकार की धनराशि किसी को भी देने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा गरीबों को आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराए जाने के नाम पर अवैध वसूली करने के साथ उनका उत्पीड़न भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए, उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इस मामले में कोठीभार थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने कहा कि वायरल आडियो के आधार पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के जेई शुभम मिश्रा के तहरीर पर सभासद रघुबर यादव निवासी खेसरारी के विरूद्ध धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}