सिद्धार्थनगर पुलिस एव एसओजी टीम को बड़ी सफलता,पत्नी की हत्या का इनामी आरोपी मुठभेड़ मे गिरफ्तार
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज!(हर्षोदय टाइम्स): सिद्धार्थनगर जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र की घटना एक गांव मे लाकर अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे नेपाल के आरोपी को पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार रात को मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर किया है।
बताते चले की पुलिस कार्रवाई मे आरोपी के पैर मे लगी गोली , आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। महिला भी नेपाल की रहने वाली थी।
क्या था मामला
2022 की घटना मोहना थाना क्षेत्र डफालीपुर पुल के पास दो साल पहले हाथ पैर बंधी एक महिला का शव मिला था। पुलिस की जांच पड़ताल मे पता चला मरने वाली महिला नेपाल की रहने वाली है उसकी हत्या उसके पति ने ही की है।
आरोपी पर था 25 हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने आरोपी पति संजय लोध पुत्र बालमुकुंद लोध निवासी रुपनदेही नेपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।
मुखबीरी सूचना से मिली सफलता
बीते शनिवार रात एसओजी सर्विलांस सेल व थानाध्यक्ष मोहाना को गुप्त सूचना मिली।आरोपी नेपाल से डफालीपुर पुल के रास्ते सिकरी बाजार की तरफ से जाएगा । सूचना पाते ही जब पुलिस ने उस रास्ते पर पहुंच कर रात को चेकिंग करने लगी तो कुछ देर बाद एक बाइक आई पुलिस द्वारा उसे टार्च जलाकर हाथ देकर रुकने का इशारा किया गया तो वह रुका नहीं तेजी से गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा और गिर गया तथा बाइक छोड़कर भागने लगा। और पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी और पुनः लोड करने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे आरोपी के पैर मे लगी गोली और वह गंभीर रुप से घायल होकर गिर गया । घायल आरोपी को सीएचसी बर्डपुर मे भर्ती कराया है।
आरोपी के पास से हुई बरामदगी
आरोपी के पास मुठभेड़ में पुलिस ने एक तमंचा 32 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा एक बाइक एक मोबाइल और कुछ भारतीय और नेपाली रुपये बरामद हुए हैं।