आकर्षक का केंद्र बना भैरहवा का शानदार एशियन बुद्धा होटल,जहां प्रतिदिन लगती है भारतीय और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल/महराजगंज ! नेपाल में हर साल भारत से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं और ठहरने के लिए होटल खोज रहे हैं तो
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में स्थित बुद्ध चौक पर शानदार एशियन बुद्धा होटल सबसे बेहतर है, जो शानदार सुविधाएं भी प्रदान करता है। इस होटल में अच्छे खाने की सुविधा, स्विमिंग पुल,स्पा, फिटनेस सेंटर और कैसिनो भी है जहां भारतीय और विदेशी पर्यटकों की हमेशा भारी भीड़ लगी रहती है।
यह होटल पर्यटकों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह सुरक्षित और विश्वसनीय स्थान पर बना हुआ है जहां लोग अपने समय को आनन्ददायक बना सकते हैं और पूरी तरह एंज्वाय कर सकते हैं। इस होटल में भारी भरकम पार्किंग की भी सुविधा है जहां 250 कारें एक साथ पार्क कर सकती हैं।
बता दें कि नेपाल बौद्ध और हिन्दू धर्म के अपने प्रमुख स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। लुंबिनी,पशुपतिनाथ, स्वयम्भू नाथ (माणिक्य), बैद्यनाथ आदि विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं। यहां हर साल भारत समेत विदेशों से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं और ठहरने के लिए होटल खोज रहे हैं तो आप भैरहवा आइए जो भारतीय सीमा से सटे नेपाल का द्वार माना जाता है।
इस होटल से मात्र तीन किलोमीटर गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट है और 18 किलोमीटर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी है। जहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में भारत तथा विदेशों से बौद्ध पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यहां से काठमांडू जाने के लिए बस, टैक्सी और हवाई जहाज की बेहतर सुविधा और कनेक्टिविटी है।