नेपाल के गृहसचिव ने आज एक भव्य समारोह में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नेपाल के बेलहिया में इंट्रीग्रेटेड चेक प्वाइंट का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन
एकीकृत चेक प्वाइंट से समय के बचत के साथ-साथ जांच प्रक्रिया भी सरल होगी- एकनाथ आर्याल गृहसचिव नेपाल
भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए आसान होगी जांच प्रक्रिया, वाहन चालकों को पीला कार्ड मुहैया कराया जाएगा – इश्कियाक अहमद खान मेयर भैरहवा
एकीकृत चेक प्वाइंट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा – सीपी श्रेष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष होटल एसोसिएशन नेपाल
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बेलहिया में आज नेपाल के गृहसचिव एक नारायण आर्याल ने आज नवनिर्मित इंट्रीग्रेटेड चेक प्वाइंट का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल ने की।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि नेपाल के गृहसचिव एकनाथ आर्याल ने कहा कि एकीकृत चेक प्वाइंट के बन जाने से जहां एक तरफ जांच प्रक्रिया आसान होगी वहीं दूसरी तरफ नेपाल में प्रवेश करने वालों के समय की बचत होगी।
भैरहवा के मेयर इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि सरकार की यह पहल बेहद सराहनीय और स्वागत योग्य है। अब भारतीय और विदेशी पर्यटकों को यहां भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे कम समय में उनकी चेक जांच हो जाएगी और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। चेक प्वाइंट पर वाहन चालकों को पीला कार्ड भी मुहैया कराई जाएगी जिससे पूरे नेपाल में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार के इस निर्णय से नेपाल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
नेपाल होटल एसोसिएशन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि एकीकृत चेक प्वाइंट से जहां एक तरफ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ लोगों को व्यवसाय और रोजगार मिलेगा। जिससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इस अवसर पर डीआईजी कुबेर कांडयात, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार बस्नेत, एसपी रंजीत सिंह राठौर, सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी आनंद थापा, मनोहर भट्ट एडीएसपी,डीएसपी डंडा पुरूषोत्तम भंडारी, एसपी ट्रैफिक विजय राज पंडित, इंस्पेक्टर बजीर सिंह, इंस्पेक्टर बेलहिया कृष्ण कुमार विष्टि,चौकी प्रभारी मेउड़िहवा राजकुमार समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा निकाय के लोगों के अलावा भैरहवा के मेयर इश्तियाक अहमद खान, बुटवल के मेयर खेमराज पांडे, भैरहवा भंसार चीफ नारद गौतम,उप मेयर उमा अधिकारी, महेंद्र गुप्त लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी,सीपी श्रेष्ठ, संजय वजिमय, दर्पण श्रेष्ठ, विष्णु शर्मा, ठाकुर श्रेष्ठ,पशुपति कांदू,श्री चन्द गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।