सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश पर कसा तंज, बोले उनके साथ कोई नहीं है पीडीए – पीडीए चिल्लाने से कुछ नहीं होता

उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज: महराजगंज में सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अतिपिछड़ा, अतिदलित एवं अल्पसंख्यक भागीदारी जनसभा के दौरान सपा के पीडीए प्लान को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए बोले सिर्फ पीडीए चिल्लाने से कुछ नहीं होता उनके साथ कोई नहीं है। जब वह सरकार में थे तो पिछड़ों का हक लूटे, मुसलमानों से नफरत किया।
दलित समाज के लिए जो योजनाएं बनी थी उसको उन्होंने ही बंद कर दी। और प्रमोशन में आरक्षण को सपा ने ही खत्म किया। लाखों लोगों ने नौकरी छोड़ दिया। इसके बाद अगर वह सोचते हैं की लोग इन बातों को भूल गए हैं तो गलत सोचते हैं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 80 सीट और देश में 400 पार होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेंगे इसके लिए हम सभी एक जुट होकर कार्य कर रहे हैं।