पुरानी पेंशन योजना को बहाली के लिए शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, जरूरी है पुरानी पेंशन की बहाली
हर्षोदय टाइम्स, अजय पाठक, ब्यूरो प्रमुख, कुशीनगर
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ।
बीआरसी बंजारी पट्टी खड्डा कुशीनगर पर दिनांक 30 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए व नये नियमों को अप्रासंगिक बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी खड्डा को सौंपा।
शिक्षक संघ के अध्यापकओं ने कहा की पुरानी पेंशन से ध्यान भटकाने को लेकर सरकार नई पेंशन योजना शिक्षकों पर जबरदस्ती थोप रही है।
ज्ञापन में कहा है कि नई पेंशन योजना शिक्षकों द्वारा स्वीकार न करने पर जबरन वेतन रोकने व कटौती करने का कार्य बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। शिक्षक संघ के नेताओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।
इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ साहनी, मंत्री वेदप्रकाश गुप्ता, जिला संयुक्त मंत्री मुमताज अली, कऐ फुलवारा, कोषाध्यक्ष गयाबोध सैनी, संजय उपाध्याय, राकेश मिश्रा, रामवेलास शर्मा, महेंद्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार गुप्त, पुष्पारानी राय, अवधेश तिवारी, सिधेश्वर तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।