वीपी कोइराला मेमोरियल टी 20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता का भैरहवा के सिद्धार्थ रंगशाला स्टेडियम में आज हुआ भव्य उद्घाटन
पहले मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा/ नेपाल! वीपी कोइराला की याद में रूपंदेही जिले के भैरहवा में वीपी कोइराला मेमोरियल कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 आज से शुरू हो गया है। आज के पहले मैच में भारतीय क्लब लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने पाकिस्तानी क्लब को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पाकिस्तान की जावेद इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल सकी। पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। उनकी ओर से ऋषव जोशी ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया।
वहीं, पाकिस्तान के अली हुसैन ने 25 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज दहाई के लआंकड़े तक नहीं पहुंच सका। गेंदबाजी में भारत की ओर से रोहित डंगवाल ने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर पाकिस्तान के 4 अहम विकेट झटके। भारत के योगेश कुमार और सक्षम ने 3-3 विकेट लिए।
90 रन का विजयी लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने 7.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आईपीएल में खेल चुके भारतीय खिलाड़ी दीपक पूनिया ने भारत के लिए 64 रनों की पारी खेली। इसी तरह दीपांशु ने नाबाद 21 रन और राजेश शर्मा ने नाबाद 2 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए एकमात्र विकेट इमरान नजीर ने लिया, जो पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अहम खिलाड़ी भी हैं।
टूर्नामेंट में गुलज वॉरियर्स बांग्लादेश, टाइगर्स इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पाकिस्तान, नेक्सस रुपंदेही 11 रुपंदेही, लाइफ केयर क्रिकेट क्लब इंडिया, श्रीलंका स्टेट सर्विसेज क्रिकेट एसोसिएशन भाग ले रहे हैं।
आयोजक नेक्सस क्रिकेट एकेडमी ने बताया कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5 लाख और उपविजेता टीम को 3 लाख रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 35,000 रुपए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को दिए जायेंगे।प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द सिरीज को 20,000 और मैन ऑफ द मैच को 5,000 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
आज के दूसरे मैच में नेपाल ने 9 बीकेट पर 87 रन बनाकर श्री लंका की टीम को 1 रन से हरा दिया। श्री लंका की पूरी टीम 86 रन बनाकर आउट हो गई।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के प्रमुख अतिथि वीपी कोइराला के सांसद पुत्र शशांक कोइराला, विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डेय पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश, सिद्धार्थनगर भैरहवा नगर पालिका परिषद के मेयर इश्तियाक अहमद खान,उमा अधिकारी, वासुदेव घिमिरे, गोपाल शर्मा, अनिल ज्ञवाली, लुंबिनी स्थित कंचनपुर नगर पालिका परिषद के मेयर नवराज ढकाल, शंकरपुर मेयर फणीन्द्र शर्मा, तिलोत्तमा एवरेस्ट कत्था मिल्स के प्रोप्राइटर बसंत रोक्का, प्रशांत विक्रम मल्ल, संजय गुरूंग, विष्णु थापा, भरत कुमार शाही, दीपक घिमिरे, शशि पंथी, रविन्द्र गुप्ता,नरेश केसी, मनोज कुमार त्रिपाठी समेत तमाम संघ- संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।