गुलरिहा थाना क्षेत्र में महिला से एक लाख रुपए लूटने के दोनों आरोपी गिरफ्तार
- घटना के आठ दिनों के अंदर पुलिस ने किया मामले में कार्रवाई
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को गुलरिहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप बैंक से पैसे निकाल कर अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल से जा रही महिला से पीछे से आए बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर बैग समेत एक लाख रुपया लूट लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पीड़िता के देवर की तहरीर पर थाना गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी और स्वाट टीम को भी लगाया गया था। टीम की जांच और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला। 8 दिनों के अंदर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान थाना चिलुआताल क्षेत्र के देवीपुर अंतर्गत बड़ा दुर्गापुर टोला निवासी सर्वेश चौहान पुत्र राजकुमार और धीरज उर्फ मूसे यादव पुत्र रणंजय उर्फ निरंजन यादव के रूप में हुई।
एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनापुर की रहने वाली मनोज चौहान की पत्नी तुलसी देवी 17 अक्टूबर को अपनी मां कमला देवी निवासी रामपुर खुर्द थाना गुलरिहा को एक वर्ष पूर्व दिए उधर के एक लाख रुपए उधर वापस लेने गई थी। पीड़िता की मां कमलवती देवी 50 हजार रुपए घर से और 50 हजार भटहट कस्बे में स्थित इंडियन बैंक से निकाल कर अपनी बेटी को दिया। पीड़िता तुलसी देवी पैसा पर्स में रखकर अपने देवर के साथ पल्सर बाइक से घर जाने के लिए निकली । अभी वह गुलरिहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप पीछे से स्पलेंडर से पहुंचे बदमाशों ने झपट्टा मार कर उसका एक लाख रुपए समेत बैग छीनकर भाग निकले। लगभग पांच सौ मीटर आगे जाने पर बदमाश अचानक नहर पटरी की ओर मुड़ गए । इसी दौरान पीछा कर रहे देवर की बाइक से महिला नीचे गिर गई थी।