18 अप्रैल तक बढ़ी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत
राउज एवेन्यू कोर्ट में 18 अप्रैल को अगली सुनवाई
नई दिल्ली/ महाराजगंज! दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में पिछले एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले शनिवार की सुबह उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इससे पहले 2 अप्रैल को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 6 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था।
सिसोदिया ने एक दिन पहले ही अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को एक पत्र लिखकर कहा था कि जल्द ही बाहर आऊंगा। सिसोदिया शराब नीति केस में 26 फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मामले में हाल ही में जमानत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी अदालत में मौजूद हैं। वह भी इस मामले में आरोपी हैं। उनकी भी आज ही राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है।
सिसोदिया के खिलाफ CBI और ED जांच कर रही हैं
मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के साथ-साथ ईडी ने भी आरोप लगाया था कि दिल्ली आबकारी शुल्क नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस बढ़ा दिए गए।