पुलिस ने गुमशुदा बालक को बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द
हर्षोदय टाइम्स : अजय पाठक, ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गुमसुदा बच्चों की सकुल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर आवेदिका ‘सीमा पाल’ पत्नी ‘दुर्गेश पाल साकिन’ बेलवनिया थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर के प्रार्थना पर गुमशुदगी पंजीकृत की गयी थी।
गुमशुदा की तालाश हेतु पुलिस टीमें सक्रिय थी जिसके क्रम में गुमशुदा दुर्गेश पाल पुत्र टेगन पाल उम्र करीब 25 वर्ष साकिन बेलवनिया थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को धरनीपट्टी बाजार के पास से सकुशल बरामद कर सकुशल उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रामसहाय चौहान का विवेकानन्द पटेल का विरेन्द्र कुमार सिंह का० उमाशंकर यादव मौजूद रहे।