उत्तर प्रदेशगोरखपुर

आकाश एयरवेज में बम की सूचना से गोरखपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर

  • ट्विटर द्वार आकाशा की फ्लाइट संख्या क्यूं पी 1880 में मिली बम की सूचना


गोरखपुर। बंगलुरू से 187 यात्रियों को  लेकर गोरखपुर आ रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट प्रस्थान करते ही, बम खोज एवं निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) पहुंच गया। बीडीडीएस के साथ एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइअ के अंदर और बाहर के स्थानों के साथ ही उपकरणों की सघनता से जांच की। राहत की बात रही कि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने सीसीसुनी फ्लाइट खाली कराकर उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया।

बम की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलते ही बम थ्रेट असेसबम।।।।।।।     

सीसीवाम जी।नमेंट समिति के सभी सदस्य एयरपोर्ट निदेशक के कार्यालय में उपस्थित हो गए। जिसमे वायु यातायात नियंत्र।ण अम एममम।धिकारी, भारतीय वा।न

।  ।झ ।ह।।म।।।।।कम।यु सेना, सुरक्षा अधिकारी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, आईबी के कमबी राव, डॉ.  म। मद्विवेदी, बीडीडीन।मम।भी।है।।।म।।मम।मम भ म।।ज।।म।मएस टीम,मि।मंल

फायर ब्रिगेड टीम, मुख्य चिकि हे।।बी।त्सा अधिकार की टीम एम्बुलेंस सहित, एयरपोर्ट मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंह, ।मम।।   ।न ।ह प्रचालन विजय कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता और एयरपोर्ट निदेशक ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कराई।


जानकारी के मुताबिक साढ़े तीमम।ननन घंटे लेट से दिल्ली उड़ी फ्लाइट बम की जांच के बाद करीब 4:30 बजे फ्लाइट को उड़ाने की इजाजत दी गभीलेम है एमजीजी मिली।ई। बंगलुरू से 2:10 बजे आने।।

वामम न ली फ्लाइट 40 मिनट रूककर फिर 2:50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। बम की सूचना की वजह से जांच पड़ताल होने से फ्लाइट मसाढ़े तीन घंटे लेट से 103 यात्रियों को म्ममकरमुंहभंबनबहम।मम।म।।।  6:30म।। मम। बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। । इस वमम्मममममजह से गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट नभी 26 मिनट।। लेट से 2:52 बजे उड़ान भरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}